मंगलवार, 18 जनवरी 2022

सच हार जाता है।

 किसी सच को हारते हुवे देखा है, हा सच हार जाता है , झूठे और मक्कार लोगो की जीत हो जाती है।आपके सच को गलत साबित करने के लिए आपको गलत ठहराया जाता है। जो लड़ाई करते है, झूठ बोलते है उनकी  ही जीत होती है ।कभी कभी लगता है बचपन में सीखने वाली चीज को बड़े होने के बाद वैसे ही करेगे हम गलत होते है l आपका सादापन बेवकूफाना हो जाता है।आप पढ़े लिखे होने के बाद भी आप अनपढ़ हो जाते है ।




गुरुवार, 2 जून 2011

जमाना नही बदला आज भी !

बात बहुत दिन पहले की है अचानक पड़ोसियों के बातचीत से पता चला की मेरे मायके के पड़ोस मे रहने वाली एक लड़की का अपने ससुराल में देहांत हो गया है, उसके ससुराल वालो ने उसे जला कर मार डाला है।
वह अपने मम्मी पापा की मात्र वो इकलौती संतान थी, उसकी माँ इस सदमे के बाद से बात करने के हालत में नही है।
इस तरह की के बाते मैंने समाचार में पढ़ा करती थी। लगता था कि अब ऐसा नहीं होता होगा। आज मै विदेश में हूं देखा यहाँ भी भारतीय समाज मे ऐसे ही समाचार मील जाते है, ऐसी ही ख़बरे, भले ही यहाँ दूसरे तरीके से हो पर यहाँ भी ....
आज सबकुछ बदल रहा है लड़कियों कि पहने के तरीके से लेकर बोलने तक का तरीके। पर समाज में ससुराल और लड़के ये दोनों क्यों नहीं बदल रहे है, क्या वो अपने आप को बदलना नहीं चाहते ?

कहते है लड़की चाहिए! सुन्दर, पैसे वाली, पढ़ी लिखी , नौकरी वाली, घर चलाने वाली ,समझदार......
क्या किसी एक में इतना सारा गुण मौजूद होगा ?
यह हो भी सकता है पर ससुराल वालो और सबके व्यवहार को देखते हुवे एक लड़की का बदलना निश्चित है और यदि घरवाले सब अच्छे हो तो वो जीवन भर उनकी सेवा करने को तैयार भी रहती है।
नौकरी के साथ पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी, उसके बाद शादी होने के तुरंत बाद बच्चा बहुत जरुरी हो जाता है! बच्चा भी यदि लड़की हुई तो और भी परेशानी तुरंत फिर दूसरे का नंबर लगावो, जब तक लड़का ना हो जाये!
पर कोई एक बार भी उस लड़की से पूछे वो क्या चाहती है? बच्चा चाहती है की नहीं? कितने चाहती है? हर फैसले मे चाहे परिवार आगे बढ़ाना हो या नही बढ़ाना हो या तुरंत क्या करना है !
ये सारे फैसले एक पुरुष ही क्यों लेता है? क्या एक ओरत अपना फैसला नहीं बता सकती ?
क्यों एक औरत अपनी जिंदगी का फैसला नहीं ले पाती?
अब भी लग रहा है की जमाना बदल गया है? क्यों वो अपने माँ पापा कि बारे में सोच नहीं पाती ?क्यों उनके लिए कोई चीज पसंद आने पर खरीद नही पाती ?
क्यों आज भी औरत जलायी जाती है ?
दिनभर सुबह से लेकर शाम तक वो जब अपने ससुराल के अच्छे कि लिए सोचती है तो क्या ससुराल वाले उसके बारे में सोच नहीं सकते?
क्यों उसे बिना कुछ जाने हर बात कि लिए दोषी ठहराया जाता है? उसका दोष ना होते हुए भी हर बात कि लिए दोषी बनाया जाता है?
कई जगह मैंने देखा है कि दामाद अपने ससुराल में नहीं रुकते! वो ऐसा करना अपने शान कि खिलाफ समझते है ,एक बार भी ये नहीं सोचते की उसकी पत्नी जिंदगी भर उसका साथ देने आई है, क्या उसके ख़ुशी कि लिए अपने ससुराल में नहीं रुक सकते?
इन सबके चलते भी कुछ ऐसे भी लोग होते है जहां पर बहुवों को बेटियों कि जैसे रखा जाता है और उनको बेटियों कि जैसा भी प्यार दिया जाता है ।
काश हमारा समाज जल्दी ही सुधर जाता और सब बहुओं को बेटियों के रूप मे तथा और बहुवे सास, ससूर को को माँ बाप के रूप में देख पाती!

गुरुवार, 16 जुलाई 2009

भागी और उसका भाग्य

मेरे नाना नानी के घर के सामने के घरमे एक परिवार रहता था। पति-पत्नि और पांच बच्चे। घर के मुखिया का नाम तो अब मुझे याद नही लेकिन उसकी पत्नि का नाम था भागी पांच बच्चो मे तीन लड़के थे और दो लड़कियाँ।
मैने इस उनके परिवार को बचपन से देखा था। अमीर तो नही थे लेकिन गरीब भी नही थे। दो वक्त के खाने का इंतजाम था। रूखा सूखा तो नही लेकिन ठिकठाक खाते पिते थे, ठीक ठाक कपड़े पहनते थे। भूखे मरने की नौबत नही थी। दोनो पति पत्नी कमाते थे। बच्चे छोटे थे।
समय अपनी रफ्तार से बीतते गया। कुछ साल बाद बड़े लड़के की शादी हो गई। और नयी पिढी़, नयी हवा का असर बड़े लड़के के विवाह के कुछ महिने बाद ही घर का बंटवारा हो गया। एक हिस्से मे भागी , उसका पति और चार बच्चे दूसरे हिस्से मे बड़ा बेटा और बहु। हम काफी छोटे थे लेकिन् सब दिखायी देता था।
कुछ समय बाद पता चला कि भागी की बड़ी बेटी का विवाह किसी अच्छे घर तय हो गया है। अच्छा लगा। कुछ दिनो बाद शादी भी हो गयी और बड़ी बेटी अपने घर चली गयी।
समय बीतता गया, एक दिन ऐसे ही पता चला कि भागी के पति को किसी समय ’राजरोग’ कहा जाने वाला लेकिन आज का ’गरीब रोग’ टीबी हो गयी है। अब उनके बूरे दिन शुरू हो गये थे। पति काम नही कर पाता था, घर भागी की कमाई की बदौलत चल रहा था। उपर से पति की बीमारी। साथ मे कोढ़ मे खाज जैसे एक बेटे को मिर्गी के दौरे आने लगे थे।तिसरा लडका जो भी कमाता था शराब मे उड़ा देता था। एक लड़की ब्याहने बची थी।
खैर समय का फेर सरकारी अस्पताल के ईलाज से भागी का पति ठीक हो गया। इसी बीच उसके दूसरे बेटे और दूसरी बेटी दोनो की भी शादी हो गई। जैसे तैसे सब ठीक चल रहा कि अचानक भागी के पति को लकवा मार गया। भागी की किस्मत मे आराम कहां ? एक तो बुढ़ापा, उपर से अकेले कमाना और पति की देखभाल। उसके दोनो बेटे अपना ही घर चला ले काफ़ी था। बस जैसे किस्मत उससे रूठी हुयी थी।
मै इस दौरान अपनी शिक्षा के सीलसीले मे गृहनगर से बाहर रही। दो वर्षो बाद पता चला कि भागी ने घर बेच दिया है। वे कहीं और रहने चले गये है। पूछताछ करने पर पता चला कि शादी और बीमारी से कर्ज इतना बड़ गया था कि घर बेचना पड़ा। उसके बाद मेरा ध्यान उस परिवार से हट गया था।
इसी बीच हमारे घर मे एक कार्यक्रम था। उसके दो दिन पहले भागी अपनी छोटी लड़की के साथ हमारे घर आई और पूछा कि "इसके लायक कोई काम हो तो बतावो ?"
तो मैने उसकी लड़की से पुछा "कैसे तु अभी अपने मायके घुमने आई है क्या?"
"नही! मै अपने पति के घर से भाग आई।"
"पति के घर से भाग आई? तो क्या वो अच्छा नही है ? मारता है ? तन्ग करता है क्या ?"
"नही वो तो बहुत अच्छा है। मेरी सास अच्छी नही है! वो बहुत तन्ग करती है। और बहुत काम करवाती है।"
"पति अच्छा है तो वापीस चले जाओ। सब बात पति को समझाओ। वो समझदार होगा तो वो अपनी माँ को समझायेगा!"
मैने आगे कहा "ठीक है। अभी कुछ दिन तु यहाँ काम कर ले। उसके बाद अपने पति के पास चले जाना।"
वैसे भी अभी घरेलु कार्यक्रम के समय हमे काम करने वाली की जरुरत भी थी। दोनो माँ बेटी के पंद्रह दिनरहने खाने का तो जुगाड हो गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन लोगो उनके काम के जीतने पैसे बनते थे दे दिये साथ मे कुछ और पैसे भी दे दिये।उस दिन मुझे अच्छा भी लगा कि चलो हमने उनकी कुछ मदद तो की।
कुछ समय और बीते गया। मेरी शादी भी हो गयी। शादी के बाद मै पहली बार मायके गई तब पापा के साथ मै मन्दीर जाना हुआ। अचानक मेरी नजर भागी पर पडी वो भीखारीयो के साथ भीख मांग रही थी। अब तो उसके हाथ पैर मे उतनी जान भी ना रही थी उसे उसे कुष्ट रोग हो गया था। अब इसे क्या कहेंगे ? पति लकवा ग्रस्त और खुद कुष्ठ ग्रस्त। बच्चे अपनी दुनिया मे मस्त। उसके पास कोइ चारा ही बचा था। अपना ओर अपने पति का पेट पालने के लिये भीख मांगने के अलावा को रास्ता नही था।
मै उसे देख मन्दीर मे मै उसके पास पहुची और भागी करके आवाज दी। पर उसे अच्छा नही लगा। उसे लगा शायद भीख मागते मैने उसे देख लिया हो।
मैने उससे पुछा "कैसी हो?"
उसकी आंखे डबड्बा गई थी। मैने मेरे पास उस समय जितने भी पैसे थे उसे दे दिये और भारी मन से वापिस् चली आयी।
उसके बाद मै अपने ससुराल वापस आ गई। अपनी नयी जिंदगी मे व्यस्त हो गई। और सब कुछ भूल गई
अमेरीका आने से पहले मै फ़ीर मम्मी पापा से मीलने गई। सोचा कि चलो एक बार मंदिर और हो आउं। मंदिर से वापस आते समय मौसम खराब हो गया था। मै ओर पापा जल्दी घर जाने के लीये गाडी के पास आये और घर जाने के लिये निकले। अचनक मेरी नजर सामने चबूतरे पर गयी।
सामने भागी अपने पति जो एक चार पहीये वाली गाड़ी पर खिंचते हुये ला रही थी। वही चबुतरा, खुले आसमान के निचे उसका नया घर था।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

एक छत्तीसगड़ी व्यंजन -फरा।

छ्तीसगढ के बारे मे सब जानते है पर छत्तीसगढ़ के व्यंजनो के बारे लोग कम जानते है आज हम बताते है एक छत्तीसगड़ी व्यंजन -फरा।खाने मे बहुत ही स्वादीष्ट और बनाने मे बहुत ही सरल।

सामग्री - १ कटोरी चावल आटा,नमक-स्वादानुसार,पानी गुंथने के लीये

तडके के लिये- ४ लाल खडी मीर्च, १छोटा चम्मच जीरा, १ चम्मच तेल।




विधी -सबसे पहले चावल आटा मे नमक डाल कर रोटी के आटे जैसे गुथ लें।उसे ५ मिनट के लीये रख दे। आटे की छोटी लोई बना कर छोटा छोटा लम्बा हाथ से चित्र मे दिखाये अनुसार बनाये। एक थाली मे तेल लगा कर रख दे। एक चौड़े बर्तन मे थोड़ा पानी डाले, इसी बर्तन मे एक कटोरी उल्टी रख दे। कटोरी के उपर फ़रा वाला प्लेट रखें। ध्यान दे कि पानी से प्लेट डूब ना जाये। अब बर्तन को आंच पर रख दे। बर्तन को ढंक कर फरा को भाप मे पकने दें। ढोकले की तरह इसे भपाने दें।


१० मिनट बाद फरा को चाकु लगा कर देखें कि वह चिपक तो नही रहा। यदि चिपक रहा तो थोडी देर ओर पकाये। अब तड़्के के लिये कढाई मे १ छोटा चम्मच तेल डालें। तेल गर्म होने के बाद जीरा और लाल खड़ी लाल खडी मिर्च से तड़का दे। इसमे फरा डालके हल्का सा सेकें।


आपका फ़रा तैयार है। अब उसे टमाटर लाल मिर्च की चटनी के साथ परोसें। बतायें कि फ़रा कैसा लगा?

रविवार, 8 मार्च 2009

शिक्षिका के रूप मे स्कूल आवागमन

मै पहले ही बता चूकी हूं कि मैं छत्तीसगड़ के कवर्धा जिले के दूरदराज के गांव के मानिकपुर के स्कूल मे पढ़ाती थी। अब मै आपको बता रही हू कि मै स्कूल आवागमन कैसे करती थी।
पहले दिन स्कूल मै अपनी मम्मी के साथ आई थी। उस समय बारिश का मौसम था, उस दिन स्कूल हम एक जीप से गये थे। स्कूल जाते समय जीप की जो हालत हो गयी थी उसे देख कर मुझे समझ नही आरहा था कि मै अपनी स्कुटी कैसे चलाउगी। मुझसे ज्यादा चिन्ता मम्मी को हो रही थी। वो मुझे इन खस्ताहाल सड़्को पर स्कूटी किसी हालत मे चलाने नही देना चाहती थी।
तब मम्मी ने कहा कि "यहां पर तुम साईकिल से ही स्कूल आना जाना करो।"
लेकिन मैं स्कूटी की ज़िद करने लगी थी ,पर मम्मी के सामने मेरी एक ना चली। सोचा चलो साईकिल ही चला लेते है।
रास्ता पहली बार देखा था पहले बस से १२ किलो मिटर पोडी गांव तक आओ, उसके बाद ५ किलोमीटर साइकिल से स्कूल जाना होगा। लेकिन क्या करे ? नौकरी करनी है तो करना तो पड़ेगा ही।
मेरे साथ एक सहकर्मी अध्यापक थे, वो पोडी गांव मे ही रहते थे। मैने उनसे कहा कि "अभी रास्ता ठीक से देखा नही है, पोडी से आपके साथ कुछ दिन जाउगी"
उन्होने कहा "ठीक है।"
अब हर दिन हम अपनी प्यारी फ़िलफ़िलि रेजर साइकिल से और मेरे सहकर्मी अपनी साइकिल से स्कूल जाते थे। पहले ही दिन वो मुझे रास्ते मे सब बताते जा रहे थे। अचानक एक ट्र्क मेरे सामने आया और मैंने साइकिल सड़क के नीचे उतार दी। ट्रक जाने के बाद जैसे ही मैने साइकिल उपर लायी,संतुलन बिगड़ा और धड़ाम ! हम निचे साईकिल हमारे उपर।
हमारे सहकर्मी घबरा गये। मानिकपूर उनके मामाजी का गांव था। उन्हे गांव मे डांट पड़्ने की आशंका थी। "कैसे इंसान हो मैडम का ध्यान भी नही रख सकते क्या ?" गुरूजी की इज्जत का फालूदा बन जाने का डर था।
मेरे माथे से खुन बहने लगा था। लेकिन मुझे और सहकर्मी अध्यापक को लगा कि चोट गहरी नही है। हम स्कूल की ओर पैदल ही चल दिये। स्कूल पहुचने पर मेरे सर मे दर्द बढ गया। कुछ समझ नही आ रहा था कि मै क्या करूं।
प्रधानअध्यापक जी स्कूल पहुंचे। उन्होने चोट पर टींचर आयोडीन लगाया। मैने उनसे कहा कि मुझे घर वापिस जाना है।
तब उन्होने गांव से किसी को बुलाया ओर मुझे घर तक छोड्ने को कहा।
मैने पूरी तरह ठीक होने के बाद ही दूबारा स्कुल जाना शुरू किया। पर उस सडक से ऐसे डरने लगी कि जैसे कोइ भुत हो। हमेशा के लिये एक डर सा बैठ गया मेरे मन मे। मै ही नही मेरे सहकर्मी और प्रधानाध्यापक भी मेरी साईकिल चलाने से डरते थे। जब हम लोग साथ मे आते थे,वो लोग मुझे बच्चो की तरह समझाते थे।
"अब साइकिल धीमी करो।"
"देखो सामने मोड़ है।"
"साइकिल से उतर जाओ, ट्रक आ रहा है।"
"ब्रेक लगाओ"
"घन्टी बजाओ"
स्कूल जाने की ये तो आधी कहानी है। साईकिल की सवारी से पहले मुझे १२ किमी बस की यात्रा भी करनी होती थी।
बोडला मे मेरी बुआ और बोड़लासे ५ किमी दूर बांधाटोला मे मेरे मामा (रवि रतलामी के छोटे भाई) रहते थे। मै मामा के घर मे रहती थी। मामा को सरकारी आवास मीला हुआ था। आवास के हाल बूरे थे। मामा तो विद्युत इंजीनियर थे लेकिन उनके घर मे दो सीवील इंजीनियर और थे ४ साल के मुदित और १ साल की रूनझुन। घर के प्लास्टर और दिवारो पर दोनो ने अपनी इंजिनियरींग की हुयी थी। मुदित के हथोड़े से पूरा घर हिलता था। और रूनझुन दिवारो पर पेंसील,कोयले और नाखुनो से नक्शे बनाती रहती थी। बांधाटोला मे रहने के लिये एक तो अच्छे घर नही थे दूसरे मामा का कार्यालय पास ही था, इसलिये मजबूरी मे वहीं पर रहना पड्ता था
मै अपने स्कूल के लिये सुबह ९.१० बजे निकलती थी। वहा पर १ बस उसी समय आती थी जो १२ किमी दूर पोडी जाती थी। १२ किमी के रास्ते के लिये बस कभी आधा घन्टा कभी पौन घन्टा लगाती थी। प्रायवेट जीप सेतो पूछीये ही मत ,वो तो एक घण्टे से लेकर २ घण्टे भी ले सकती थी। जीप के अंदर जितनी सवारी आ सकती हो उससे दूगनी सवारी लटकती हुयी जब तक सवार ना हो जाये हिलने का नाम ही नही लेती थी। लेकिन इन सबके चलते मुझे स्कुल १०.३० को पहुचना रहता था। पोड़ी के बाद हम और हमारी साईकिल।
अब वापिसी के हालात पुछीये ही मत। घर सही सलामत पहुंच जाओ वही गनीमत। स्कूल से साइकिल से पोड़ी पहुंचो। उसके बाद बस या जीप का इंतजार। कभी आधा घंटा , कभी एक घंटा। उसके बाद बस या जीप के चलने का इंतजार। ड्रायवर या क्लीनर का चिल्लाना "बस एक और सवारी मील जाये, चलते है।"
ऐसे मे एक दिन अचानक पता चला कि बोड्ला मे सड्के बन रही है। मेरे खुशी का ठीकाना ना था। जीप वाले भी कह रहेथे "अब तो दस मिनिट मे पोड़ी पहुंच जायेंगे। मैने ये खुशखबरी मामी जी को दी मामी जी भी खुश हो गई।
अब सड्को के बनने का काम चालु हुवा , सड़क बन भी गयी। उदघाटन भी हो गया। सामान्यत: सड़के निर्माण के बाद महिनो टीकी रहती है। लेकिन ये सड़क बनने के २ दिन बाद पहली बारीश मे बह गयी। निर्माण से पहले सड़क पर कही कंही कोलतार दिखायी देता था, अब वह भी दिखना है बंद हो गया। सड़क पर मिट्टी और गड्डो के अलावा और कुछ नही था। पहले सड़क मे गड्डे थे, अब गड्डे मे सड्क थी।
एक दिन रोज की तरह मै मै ९.१० को सुबह घर से निकली ओर बस का इतंजार करने लगी । उस समय बारीश का मौसम था हल्की बुदां बांदी भी चालु हो गयी थी। बस स्टैंड पर इंतजार करते हुये एक घंटा हो गया, बस नही आयी।
मै वापस घर गई और मामाजी से बस स्टैंड छोड़ देने कहा।शायद वहां से मुझे कोई जीप या बस मिल जाये। मामा जी के साथ मै बस स्टैंड गई वहा पर १ ही जिप थी। जिसमे कुछ लोग सवार थे। लग रहा था शायद जाने वाली हो क्योकि इन लोगो सवारी भरने के चक्कर मे और समय लगता है। मजबूरी मे मै उसी मे जाकर बैठ गई । जिप वाले ने पुछा कहा जाना है? मैने कहा मुझे पोडी जाना है। जीप वाले ने कहा ये गाडी अब पोड़ी के रास्ते से ना जाकर दूसरे रास्ते भोरमदेव से जायेगी। पोड़ी के रास्ते की सड़क खराब हो गयी है,जगह जगह पर गड्डे है इस्लीये अब गाडी भोरमदेव रास्ते से कवर्धा जाती है।
डाइवर ने मुझे बताया "वहां एक और एक जीप खड़ी थी है जो पोडी जा रही है। लेकिन किराया सामान्य किराये से दूगना ले रही है। जाना है तो उसमे बैठ जावो।"
मै सोचा क्या करें, स्कूल जाना तो है, भले ही दूगना किराया देना पड़े। अब क्या उस पर मै बैठ तो गई पर उसमे सवारी भरने समय तो लगना ही था। वहां से जीप निकलते आधा घण्टा और लग गया। लेकिन मुसीबत अभी खत्म नही हुयी थी। जैसे ही गाडी आधी रास्ते मे पहुची, विपरीत दिशा से दुसरा जिप वाला आया उसने गाडी रोककर हमारी जिप वाले से कहा "आगे मत जावो आगे बहुत गड्डा है गाडी फ़स जायेगी।"
हमारी जिप वाले ड्रायवर ने सभी लोगो को वहीं उतार कर कहा कि गाड़ी आगे नही जायेगी।
वंहा से पोडी ५ किलोमीटर था। मैने सोचा की अब पांच किमी पैदल, उसके बाद ५ किमी साईकिल से। बारह तो यहीं हो गये है। बारीश का मौसम है स्कूल पहुंचते तक तो छूट्टी हो जायेगी। मैने जिपवालो से प्रार्थना की थोड़ा ज्यादा पैसा ले लो लेकिन पोड़ी तक छोड़ दो। लेकिन कोई भी तैयार नही था। मेरे पास कोई चारा नही था। उसी जीप से मै वापिस घर आ गयी।
अब ये एक दिन कि बात नही थी रोज की ही बात थी। जिस दिन मुझे स्कूल जाने का सीधा साधन मिलता था,मै स्कूल पहुंचती थी। जिस दिन साधन नही उस दिन मजबूरन छूट्टी लेनी होती थी।
पता नही अब क्या हाल है वहां सड़को का। शायद अब हालात सुधरे हो। एक बात और मै जिस क्षेत्र की बात कर रही हूं वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चुनाव क्षेत्र है।

रविवार, 18 जनवरी 2009

मां बाप बहु और बेटे: कुछ विचार

माँ शब्द कितना प्रभावशाली है बच्चा जब अपने माँ कि गोद मे आता है तो सबसे ज्यादा शकुन महसूस करता है , उसके रोते चेहरे पर एक हँसी आ जाती है।
पर वही बच्चा बड़ा होकर अपने मम्मी पापा कि इज़्ज़त तो दूर कि बात है घर के एक कोने मे भी उन्हे रखने को तैयार नही होता है।
वृद्धाश्रम नाम सुना है इस नाम के सुनने से पूरा शरीर कांप उठता है ।
वो बच्चा बड़ा होकर उन्हे वहीं भेज देता है या अपने पास रखने को तैयार नही होता।
माँ और पापा शब्द बोलने ओर सुनने मे कितना अच्छा लगता है जैसे किसी भगवान का नाम। जरुरत नही भगवान की पूजा ना करें, इनकी पूजा करे तो चारों धाम मिल जायें।
वो अपने बच्चों को सारा समय देते है, खाने पीने से लेकर हर छोटी चीजों का ध्यान रखते है। कब अपने बच्चों कि सेवा करते करते बूढे हो जाते है। पर आज उनके बच्चों के लिये उनके पास समय नही।
अपनी भागदौड़ भरी जिन्दगी मे ऐसे खो जाते है कि दुनिया की सबसे अनमोल चीज को भूल जाते है।
सप्ताह मे एक बार माँ अपने बेटे के फोन का इंतजार करती है पर बेटा कहता "मैं काम मे फ़स गया था ।" अब सोचों बेटा के पास ऐसा कौन सा जरुरी काम रहा होगा कि वो ५ मिनट अपने मम्मी पापा को फोन नही कर सकता और तो और वो कहता है " बार बार फोन करके हमे परेशान ना किया करो।" कभी सोचा है उन्हे कितना बुरा लगता होगा पर वो अपने बच्चों से इतना प्यार करते है कि उनके बातों का वो बिल्कुल भी बुरा नही मानते।
अगर शादी के बाद बेटे कि तबियत अचानक खराब हो जाए उसकी बीवी अच्छे से देखभाल कर दे,तो बीवी कहेगी कि देखो आपके माँ पापा को आपकी परवाह नही
लेकिन उस बेटे को क्या पता इसके पहले बेटे कि तबियत खराब मे कितने रात उसके घर वाले सोये नही। बेटॆ को लगता है उसके मम्मी पापा उसकी परवाह नही करते।
अब इन सब बातों को ध्यान मे रखते हुये बेटा कहता है आप लोग ने मेरे लिये क्या किया।
एक बार बहु को उसकी सास ने साड़ी दी ,जब भी बहु आती उसकी सास उसे कुछ ना कुछ देती लेकिन बहु को लगता है हमे भी कुछ ना कुछ देना पड़ेगा।
इसलिये सास का कुछ देना बहु को बुरा लगता है लेकिन उस बहु को कौन बताये कि माँ को अपने बच्चों के लिये करना बहुत अच्छा लगता है और वो हमेशा करेगी उन्हे कोई नही रोक सकता किसी के मना करने से वो नही मानने वालो।
छोटी छोटी बातें कहा नही होती पर इसका मतलब किसी को कोई वृद्धाश्रम छोड़ दे या घर के किसी कोने मे उनके लिये थोड़ा जगह नही दे सकते।
अरे वो लोग इतना भी नही समझते कि आज जो कुछ वो है उनकी बदौलत है।
निंद अपनी भुला कर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको ।
दर्द कभी ना देना उस ख़ुदा कि तस्वीर को
ख़ुदा भी कहते है,माँ बाप जिनको।

गुरुवार, 4 दिसंबर 2008

व्यंजन विधी : अंगूर के पत्तो के पकोड़े : -रवि रतलामी(मामाश्री) की रसोई से

बात उस समय कि है,जब रवि मामा राजनादगाव मे रहते थे। मैं लगभग ५ साल की थी और आंगन मे खेल रही थी । रवि मामा पता नही कौनसी पुस्तक मे खोये हुये थे। अचानक पेपर वाला आया ओर गॄहशोभा देकर गया। मौसी ने गॄहशोभा की ग्राहक थी और हर महीने पत्रीका आती थी। उस समय मौसी कालेज गयी थी। मामा ने नई पत्रिका देखी और पढन्ना शुरू कर दिया। अब मामा को कौन समझाये कि गॄहशोभा महिलाओ की पत्रीका है। अब हम उनके पत्रिका मनोहर कहानियां सत्यकथा तो नही पढते ना। लेकिन मामा तो मामा ठहरे, वे उसे पढने लगे। पढते पढते उनका ध्यान अगुर के पत्ते के पकोड़े की व्यंजन विधी पर गया। नानी के घर मे अंगूर का पेड़ था। अब हमारे मामा है तो खाने और बनाने के शौकिन । मै भी मामा की संगत मे चटोरी बचपन से ।
मामा ने पूछा "निशी एक नयी चिज खायेगी ।"
मै खेलते खेलते आई और बोली "क्या?"
"अंगूर के पत्ते के पकोड़े ।"
"उसे कैसे बनाते है?"
"चल अपन बना कर देखते है!"
मै मामा के पिछे हो ली चुकि गैस टेबल मेरे उचाई से काफी उचा था ,हमने टेबल की बाजू मे एक स्टूल लगाया और उसपर खड़े हो गये। हमे भी तो देखना था पकोड़े बनते कैसे है।
मामा ने अंगूर के पत्ते तोड़े ,धोये ओर बेसन घोला,उसमे नमक मिर्च प्याज डाला। मै सब देख रही थी। मुझे कुछ समझ नही आ रहा था। मै तो बस उसे देख रही थी ,और मामा उसे तल रहे थे। मै इतजार मे थी कि मामा उसे कब तले और हम उसे खाय़ें। हमे तो बस खाने से मतलब होता था बाकि तो क्या डल रहा है किसे मतलब बस !
अचानक रसोई मे नानी आई उन्होने पुछा "तुम दोनो क्या कर रहे हो ?"
मैने कहा "नानी चिंता मत करो आपको भी मीलेगा।"
मामा ने कहा "अंगूर के पत्तो के पकोड़े !"
नानी ने सर पकड़ लिया, उन्होने अपनी कभी अंगूर के पत्तो के पकोड़े का नाम भी नही सुना था।
अब मामा के हाथ से बने हुवे अंगूर के पत्तो के पकोड़े तैयार थे। हमने खाया, नानी को भी खीलाया, मौसी ने भी खाया ।
कैसे बने ये हम नही बतायेंगे ,आप खुद बनायें और कैसे लगे हमे बताये।
व्यंजन विधी : अंगूर के पत्तो के पकोड़े



सामग्री-
अगुर के पत्ते -४,५ मिडियम आकार के पत्ते,बेसन १ कटोरी,नमक स्वादानुसार
,प्याज १ छोटा, पिसा लाल मिर्च आधा चम्मच ,१,२ हरी मिर्च बारीक कटे हुवे, तेल तलने के लिये और बेसन फेंटने के लिये पानी
विधी- अगुर के पत्ते को सबसे पहले धो ले,फ़िर १ बडे बर्तन मे बेसन ले,अब इसमे बारीक कटा प्याज डाले,बारीक कटा मिर्च,नमक ,पिसा मिर्च डाले और इसमे पानी डालकर पकोड़े के लिये घोल तैयार करे,
अब कढाही मे तेल करके गर्म करें।
गरमा गरम पकोड़े तले।
टमाटर की चटनी के साथ इसका भोग लंगाये।


कैसे लगे निचे टिप्पणी मे बतायें।